किचन का संबंध ना सिर्फ आपके भोजन और स्वास्थ्य के साथ होता है बल्कि वास्तु के साथ भी होता है। किचन की कुछ गलतिया ऐसी होती है जो आपकी गरीबी का कारण बन सकती है। तो आये जानते है इन गलतियों को।
जिन लोगो के घर में किचन में ही मंदिर होता है वो लोग ना सिर्फ गर्म दिमाग के होते है बल्कि उनके परिवार में किसी को रक्त सम्बन्धी बीमारी भी होती है।
उपाय : किचन से मंदिर को हटाए।
जिस घर में किचन के अंदर ही स्टोर होता है उस घर के स्वामी को अपनी नौकरी या व्यापार में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
उपाय : स्टोर में चांदी का सिक्का रखे।
जिस घर मे किचन और बाथरूम एक ही सीध में होता है वहां के लोगो का स्वास्थ ठीक नहीं रहता।
उपाय : बाथरूम में एक कटोरी नमक रखे और इसे थोड़े थोड़े दिनों में बदलते रहे।
यदि आपका किचन मेन गेट के सामने है तो यह घर के लोगो के लिए अशुभ है।
उपाय : मेन गेट और किचन के बीच पर्दा लगाए।
यदि किचन पानी की टंकी के साथ लगा हो तो भाइयों में मतभेद रहता है।
उपाय : टंकी के ऊपर क्रिस्टल लटका दे।
जिस घर में किचन मेन गेट से जुड़ा हो वहां पति पत्नी के बीच बिना बात झगड़े होते रहते है।
उपाय : किचन के दरवाजे पे लाल क्रिस्टल लगाए।
बिना नहाये किचन में जाने से नेगेटिव एनर्जी का किचन में प्रवेश होता है और घर के सदस्यों में चिड़चिड़ापन बना रहता है।
उपाय : किचन में बिना नहाये ना जाये।
यदि आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख और खबरें तथा जानकारी मिलती रहे।
नोट: उपरोक्त सिफारिशों और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। अपने आप पर प्रयोग करने से पहले एक पंजीकृत प्रमाणित ट्रेनर या अन्य पेशेवर से परामर्श कर सलाह लीजिये।
No comments:
Post a Comment