अक्सर हम लोगों को ये कहते सुनते है की उसे किसी की नज़र लग गयी है। आज हम आपको बताने जा रहें हैं की कैसे ये पता करे की आपको या आपके परिवार के सदस्य को किसी की नज़र लगी है या नहीं। साथ ही अगर नज़र लगी है तो उसे कैसे उतरे।
छोटे बच्चे को लगी नज़र
अगर आपके घर में कोई छोटा बच्चा है तो उसे सबसे जल्दी किसी की नज़र लग सकती है। कई बार बच्चों को अपने माँ -बाप की भी नज़र लग जाती है। अगर बच्चा आँखों और नाक को अत्यधिक खुजाने लगे या दूध पीना छोड़ दे , या फिर खाना खाना काम कर दे या बंद कर दे तो समाज जाइये की उसे नज़र लगी हे।
बड़े व्यक्ति को नज़र
अगर आपको आँखों या नाक में खारिश होने लगे, किसी काम में मन लगना बंद हो जाये, भूख प्यास न लगे तो समझ लीजिये की आपको नज़र लगी है।
व्यापार को नज़र
अगर आपको व्यापार में घाटा होने लगे, खरीदार दूकान में से बिना कुछ लिए जाने लगे तो समझ लीजिये की आपके व्यापार को किसी की नज़र लग गयी है।
नज़र उतारने के उपाए
उपाए 1:
नज़र उतारने के लिए सबसे उपयुक्त नमक को माना जाता है। जिस किसी व्यक्ति को नज़र लगी हो उसके ऊपर से मुठी भर नमक उसार कर टॉयलेट में फ्लेश कर दें, नज़र का प्रभाव ख़तम हो जायेगा।
उपाए 2:
आप 5 कपूर की डाली लें और उसमे 4 लौंग तथा 2 लाल मिर्च दाल कर अपने घर पर या दुकान पर उसका धुआं घुमा दीजिये तथा भुझने के उपरान्त रखे को चलते पानी में प्रवाहित कर दीजिये नज़र उतर जाएगी।
उपाए 3:
अपने घर की नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने के लिए आप अपने घर में सप्ताह में कम से कम एक बार एक बाल्टी पानी में समुंद्री नमक मिलाएं और उसमें एक नीम्बू काट कर मिला लें। इस पानी से पूरे घर की साफ़ सफाई करें।
यदि आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख और खबरें तथा जानकारी मिलती रहे।
नोट: उपरोक्त सिफारिशों और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। अपने आप पर प्रयोग करने से पहले एक पंजीकृत प्रमाणित ट्रेनर या अन्य पेशेवर से परामर्श कर सलाह लीजिये।
No comments:
Post a Comment