गोलू – मोलू के हंसी के फव्वारे -57
टीचर: - अपने पापा का नाम अंग्रेजी में बोलो?
गोलू: ब्यूटिफुल रेड अंडरवियर !
टीचर: - क्या बकवास है, हिंदी में बताओ?
गोलू: सुंदर लाल चढ्डा ।
टीचर :- बेहोश!
गोलू – मोलू के हंसी के फव्वारे -58
गोलू: गावं में लाईट इतनी बार आती जाती है….
मोलू: तो क्या ?
गोलू: तो पंखा ख़ुद भूल जाता है दाँए घूमना है कि बाँए!!
गोलू – मोलू के हंसी के फव्वारे -59
गोलू की चप्पल चोरी हो गयी । वह गुस्से मै सीधे कब्रिसतान गया..... उधर बैठ गया।
गोलू: चप्पल चोर कहाँ जायेगा । एक ना एक दिन यही आयेगा ।
गोलू – मोलू के हंसी के फव्वारे -60
गोलू: एकबार तो मैं भी चला गया बॉर्डर पे लड़ने फिर ये सोचकर वापस आ गया कि
मोलू: क्या ?
गोलू: घरवाली ही नहीं डरती तो दुश्मन क्या ख़ाक डरेंगे?
नोट: उपरोक्त चुटकले तथा जोक्स इंटरनेट से लिए गए हैं जिसपर ब्लॉग द्वारा किसी भी प्रकार का कॉपीराइट क्लेम नहीं किया जा रहा है। अगर किसी व्यक्ति या समुदाय का किसी चुटकले या जोक्स पर कॉपीराइट क्लेम हो या उनकी भावनाएं आहात हुई हों तो वो हमे जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ ईमेल कर सूचित करें। त्वरित रूप से वो चुटकला या जोक्स हटा दिया जायेगा, तथा उचित कार्यवाही की जाएगी।
No comments:
Post a Comment