गोलू – मोलू के हंसी के फव्वारे -93
गोलू: आज का हिंदी ज्ञान
Air Hostess = हवाई कन्या
Nurse = दवाई कन्या
Lady Teacher = पढ़ाई कन्या
Maid = सफ़ाई कन्या
मोलू: Wife = लड़ाई कन्या
गोलू – मोलू के हंसी के फव्वारे -94
आपरेशन के बाद…
गोलू: "डाक्टर साहब, क्या अब मैं रोग मुक्त हूँ?"
सामने से जवाब मिला "बेटा, डाक्टर साहब तो धरती पर ही रह गए, मैं तो चित्र-गुप्त हूँ।"
गोलू – मोलू के हंसी के फव्वारे -95
गोलू की पत्नी गोलू से…
गोलू की पत्नी: देखो मैं इसे पिछले 7 साल से लगातार पहन रही हूं… फिर भी इसकी फिटिंग वैसी की वैसी ही है, और तुम मुझे मोटी कहते रहते हो!
गोलू: भगवान से डर….. ये शॉल है!!
गोलू – मोलू के हंसी के फव्वारे -96
चौधरी से गोलू ने पूछा-
गोलू: चौधरी जी क्या लेंगे आप, हलवा लाऊं या खीर..!
चौधरी: घर में कटोरी एक ही है के!!
नोट: उपरोक्त चुटकले तथा जोक्स इंटरनेट से लिए गए हैं जिसपर ब्लॉग द्वारा किसी भी प्रकार का कॉपीराइट क्लेम नहीं किया जा रहा है। अगर किसी व्यक्ति या समुदाय का किसी चुटकले या जोक्स पर कॉपीराइट क्लेम हो या उनकी भावनाएं आहात हुई हों तो वो हमे जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ ईमेल कर सूचित करें। त्वरित रूप से वो चुटकला या जोक्स हटा दिया जायेगा, तथा उचित कार्यवाही की जाएगी।
No comments:
Post a Comment