गोलू – मोलू के हंसी
के
फव्वारे
-61
पत्नी: देखो ना, हमारे पड़ोसी
ने 50 inch का LED TV ख़रीदा हैं...आप भी खरीद कर लाइये ना??
गोलू:
अरे डार्लिंग.. जिसके पास तुम्हारे
जैसी खूबसूरत बीवी हो..वो क्यूँ फ़ालतू का वक़्त
TV देखने में Waste करेगा?
पत्नी:
ओह.. आप भी ना..
अभी आपके लिए पकोड़े
बनाकर लाती हूँ?
गोलू – मोलू के हंसी
के
फव्वारे
-62
पत्नी: आप मेरा जन्म दिन कैसे
भूल गये...
गोलू:
भला तुम्हारा जन्मदिन कोई कैसे
याद रखे... तुम्हे देख कर
ज़रा भी नही लगता
कि तुम्हारी
उम्र बढ़ रही है....
पत्नी:
(आंसू पोछते हुऐ) सच्ची.......आपके लिये खीर
ले कर आती हूँ....
गोलू – मोलू के हंसी
के
फव्वारे
-63
गोलू का पत्नी से झगड़ा
हो रहा था।
पत्नी: मैं पूरा घर संभालती हूँ..
किचन संभालती हूँ.. बच्चों को संभालती हूँ.. तुम क्या करते हो?
गोलू:
मैं खुद को संभालता
हूँ.... तुम्हारी नशीली आँखें देखकर..
पत्नी:
आप भी ना ....चलो
बताओ आज क्या बनाऊँ
आपकी पसंद का?
गोलू – मोलू के हंसी
के
फव्वारे
-64
साल में यही ऐसा महीना होता है,
जब घर वालों में सबसे ज्यादा झगड़ा होता है, खासकर पति-पत्नी के बीच में। कारण...
पत्नी: पंखा चलेगा या नहीं?
गोलू:
चलेगा तो कितने नंबर पर?
नोट:
उपरोक्त चुटकले तथा जोक्स
इंटरनेट से लिए गए
हैं जिसपर ब्लॉग द्वारा किसी भी
प्रकार का कॉपीराइट क्लेम नहीं किया
जा रहा है। अगर
किसी व्यक्ति या समुदाय
का किसी
चुटकले या जोक्स पर कॉपीराइट
क्लेम हो या उनकी
भावनाएं आहात हुई हों
तो वो हमे जरूरी
डॉक्यूमेंट के साथ ईमेल
कर सूचित करें। त्वरित रूप से
वो चुटकला या जोक्स
हटा दिया जायेगा, तथा उचित
कार्यवाही की जाएगी।
No comments:
Post a Comment