इस नए साल पर मंगल गृह राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं। इस गोचर से मौजूदा सभी राशियों को लाभ प्राप्त होंगे। परन्तु दो ऐसे राशियां हैं जिनकी इस गोचर से लॉटरी लग जायेगी।
पहली राशि है तुला राशि। मंगल के कारण तुला राशि वाले जातकों के धन में आपार वृद्धि होगी। साथ ही इन राशि वालों के मान सम्मान में भी वृद्धि होगी।
दूसरी राशि है मकर राशि। मंगल के गोचर के कारण मकर राशि वालों को विदेश भ्रमण का मौका मिल सकता हैं। ऐसे लोगों का सामजिक दायरा बढ़ेगा तथा इन्हे धन लाभ भी होगा।
यदि आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख और खबरें तथा जानकारी मिलती रहे।
नोट: उपरोक्त सिफारिशों और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। अपने आप पर प्रयोग करने से पहले एक पंजीकृत प्रमाणित ट्रेनर या अन्य पेशेवर से परामर्श कर सलाह लीजिये।
No comments:
Post a Comment