Wednesday, 8 November 2017

गोलू – मोलू के हंसी के फव्वारे (सीरीज़ – 18)


गोलू – मोलू  के हंसी के फव्वारे -73
डॉ. ने थर्मामीटर पत्नी के मुँह में रख कर कुछ देर मुँह बन्द रखने को कहा पत्नी को काफी-देर तक खामोश बैठा देखकर
गोलू ने भावुक होकर पूछा-: डॉ. साहेब ये डंडी कितने की आती है..?
गोलू – मोलू  के हंसी के फव्वारे -74
पानी का प्यास और लोगों की बकवास चलती रहती है।
गोलू: आप सिर्फ मेरे जोक्स पर ध्यान दिया करें
गोलू – मोलू  के हंसी के फव्वारे -75
गोलू: लोगो की इच्छाए भी अजीब होती है…
मोलू: क्यों?
गोलू: पढ़ना प्राइवेट स्कूल में चाहते है पर नौकरी सरकारी चाहिए...
गोलू – मोलू  के हंसी के फव्वारे -76
गोलू: सीता जी के वनवास जाने में बहुत बड़ी सीख है, वाह.... वाह.... सीताजी के वनवास जाने में बहुत बड़ी सीख है।
मोलू: क्या?
गोलू: घर में 3-3 सास हो, तो जंगल ही ठीक है।
नोट: उपरोक्त चुटकले तथा जोक्स इंटरनेट से लिए गए हैं जिसपर ब्लॉग द्वारा किसी भी प्रकार का कॉपीराइट क्लेम नहीं किया जा रहा है। अगर किसी व्यक्ति या समुदाय का  किसी चुटकले या जोक्स पर कॉपीराइट क्लेम हो या उनकी भावनाएं आहात हुई हों तो वो हमे जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ ईमेल कर सूचित करें। त्वरित रूप से वो चुटकला या जोक्स हटा दिया जायेगा, तथा उचित कार्यवाही की जाएगी।

No comments:

Post a Comment