हम सभी ये चाहते हैं की हमारे घर में सुख समृद्धि बनी रहे। हम अपने घर में बिना किसी कलह - कलेश के ख़ुशी - ख़ुशी रहें। और इसके लिए हम कई तरह के प्रयास भी करते रहते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं गृह कलेश दूर करने का अचूक उपाय।
हर शाम को घर के चौखट के पास घर की महिला एक दीया अवश्य जलाएं। ऐसा करने घर की नेगेटिव ऊर्जा खत्म होती है। तथा पति पत्नी में प्रेम सम्बन्ध मधुर बने रहते हैं। आप अपने घर के प्रवेश द्वार पर कोई छोटा पौधा भी लगा सकते हैं परन्तु ध्यान रहे की भूल कर भी कैक्टस का पौधा न लगाएं।
यदि आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख और खबरें तथा जानकारी मिलती रहे।
नोट: उपरोक्त सिफारिशों और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। अपने आप पर प्रयोग करने से पहले एक पंजीकृत प्रमाणित ट्रेनर या अन्य पेशेवर से परामर्श कर सलाह लीजिये।
No comments:
Post a Comment