धनवान कौन नही बनना चाहता है। हम सभी ये चाहते हैं की हमारे पास खूब पैसा और जमीन जायदाद हो। कई बार हमारे जीवन में कठिनाईयां भी आती है। यदि आप भी अपने जीवन में पैसे की कमी से बहुत परेशान है तो अपनाये ये आसान सा उपाय।
आपको 10 का और 1 का सिक्का लेना है नोट नहीं और माँ लक्ष्मी के आगे घी का दिया जलाकर दोनों सिक्को को रख दे। और फिर हाथ जोड़ कर 7 बार अपनी परेशानी का निवारण करने की प्रार्थना करे। इस मन्त्र " ॐ नमो भगवते वासुदेवाय " को 21 बार बोले। फिर वहां से दोनों सिक्के उठा ले और और उस घी के दिए के ऊपर से 11 बार वार ले। अगले दिन ये सिक्के किसी गरीब को दे। जब वो वयक्ति इन सिक्को को खर्च करेगा तब आपकी किस्मत का दरवाजा अपने आप ही खुल जायेगा।
यदि आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख और खबरें तथा जानकारी मिलती रहे।
नोट: उपरोक्त सिफारिशों और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। अपने आप पर प्रयोग करने से पहले एक पंजीकृत प्रमाणित ट्रेनर या अन्य पेशेवर से परामर्श कर सलाह लीजिये।
No comments:
Post a Comment