Friday, 10 November 2017

गोलू – मोलू के हंसी के फव्वारे (सीरीज़ – 22)


गोलू – मोलू के हंसी के फव्वारे -89
पूजा के समय… पत्नी ने गोलू से पूछा… सुनो जी आपको आरती याद है न?
गोलू: हाँ ... वो पतली सी, काली आँखों वाली सुन्दर सी, 402 में रहती है, वही न?
फिर पहले गोलू की "पूजा" हुई । सत्यनारायण भगवान बाद में पूजे गए!
गोलू – मोलू के हंसी के फव्वारे -90
गोलू: सर शर्ट अच्छी लग रही है आप पे….
मैनेजर: छुट्टी नहीं मिलेंगी!!
गोलू: सर सिर्फ शर्ट अच्छी लग रही है मुह वैसा ही है कुत्ते जैसा…..
गोलू – मोलू के हंसी के फव्वारे -91
गोलू: स्कूल बंद, कंस्ट्रक्शन बंद, जेनरेटर बंद!
मोलू: अब क्या करें?
गोलू: दिल्ली में प्रदूषण घटाने के लिए अब बस मूली के परांठे बंद करना बाकी है ।

गोलू – मोलू के हंसी के फव्वारे -92
गोलू: बिना हेलमेट वाले लड़के को देखकर ट्रैफिक पुलिस वाले ऐसे खुश हो जाते हैं….
मोलू: कैसे?
गोलू: जैसे अपनी बिन-ब्याही बेटी के लिए दामाद ढूंढ लिया हो!!
नोट: उपरोक्त चुटकले तथा जोक्स इंटरनेट से लिए गए हैं जिसपर ब्लॉग द्वारा किसी भी प्रकार का कॉपीराइट क्लेम नहीं किया जा रहा है। अगर किसी व्यक्ति या समुदाय का किसी चुटकले या जोक्स पर कॉपीराइट क्लेम हो या उनकी भावनाएं आहात हुई हों तो वो हमे जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ ईमेल कर सूचित करें। त्वरित रूप से वो चुटकला या जोक्स हटा दिया जायेगा, तथा उचित कार्यवाही की जाएगी।

No comments:

Post a Comment