वैसे तो हम सभी चाहते है की हमारे घर में सुख समृद्धि बनी रहे। परन्तु कभी कभी जाने अनजाने कुछ गलतियां कर बैठते हैं जिसके कारण हमारे घर में कंगाली और दरिद्रता आ जाती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे वास्तु टिप्स जिसको करने के बाद आपके घर से कंगाली और दरिद्रता हमेशा के लिए चली जाएगी।
घर का प्रवेश द्वार
अपने घर के मुख्य प्रवेश द्वार को या तो उत्तरी या पूर्वी दिशा में कर लें। उत्तरी दिशा अच्छा करियर और पैसा लाती है। जबकि पूर्वी दिशा मानसिक शांति लेकर आती है।
समृद्धि की दिशा
घर में पश्चिम या दक्षिण - पश्चिम दिशा को पैसे और समृद्धि की दिशा माना जाता है। इस दिशा को हमेशा साफ़ सुथरा रखें तथा अगर तिजोरी रखनी हो तो ये दिशा सर्वोत्तम होती है।
लाल रंग से करे परहेज़
अपने घर की किचन और टॉयलेट को कभी भी लाल रंग से न रंगे। साथ ही यहाँ पर कभी भी झाड़ू इत्यादि न रखें।
घर में मनी प्लांट लगाएं
आप अपने घर में मनी प्लांट लगाए। ये देखने में तो सुन्दर होता ही है साथ ही वास्तु अनुसार भी शुभ है। अगर हो सके तो अपने कार्यक्षेत्र में भी मनी प्लांट लगाए।
यदि आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख और खबरें तथा जानकारी मिलती रहे।
नोट: उपरोक्त सिफारिशों और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। अपने आप पर प्रयोग करने से पहले एक पंजीकृत प्रमाणित ट्रेनर या अन्य पेशेवर से परामर्श कर सलाह लीजिये।
No comments:
Post a Comment