Friday, 8 December 2017

गोलू – मोलू के हंसी के फव्वारे (सीरीज़ – 26)


गोलू मोलू के हंसी के फव्वारे (सीरीज़ 26)
गोलू मोलू के हंसी के फव्वारे -102
गोलू एक बहुत बड़ा फैसला.... अब मां अमिताभ बच्चन के साथ ही रहेगी
मोलू क्यों
गोलू क्योंकि शशि कपूर नहीं रहे!

गोलू मोलू के हंसी के फव्वारे -103
गोलू विवाह ऐसा गठबंधन है
मोलू कैसा?
गोलू जिसमें दो व्यक्ति मिलकर उन समस्याओं को सुलझाने का जीवन भर प्रयास करते है, जो पहले कभी थी ही नही.!!

गोलू मोलू के हंसी के फव्वारे -104
गोलू शाम के समय ठेके कि तरफ आकर्षित होने को ही….दारुत्वाकर्षण कहते है !!
मोलू किसने कहा?
गोलू न्यूटन का भाई पिऊटन ने!

गोलू मोलू के हंसी के फव्वारे -105
गोलू गर्लफ़्रेंड के साथ बैठ के जो कंकर झील में फ़ेके थे…
मोलू हाँ तो?
गोलू शादी के बाद अब दाल में निकल रहे हैं !


नोट: उपरोक्त चुटकले तथा जोक्स इंटरनेट से लिए गए हैं जिसपर ब्लॉग द्वारा किसी भी प्रकार का कॉपीराइट क्लेम नहीं किया जा रहा है। अगर किसी व्यक्ति या समुदाय का किसी चुटकले या जोक्स पर कॉपीराइट क्लेम हो या उनकी भावनाएं आहात हुई हों तो वो हमे जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ ईमेल कर सूचित करें। त्वरित रूप से वो चुटकला या जोक्स हटा दिया जायेगा, तथा उचित कार्यवाही की जाएगी।

No comments:

Post a Comment