Monday, 11 December 2017

व्यापारिओं को होगा मुनाफा अगर करेंगे ये उपाय


हर एक व्यापारी ये चाहता है की उसके व्यापार में वृद्धि हो। वो जो भी सामान बेचे उसमे उसको फायदा हो। परन्तु कई बार ऐसा भी होता है की सब कुछ सही होने पर भी सामान नहीं बिकता। ग्राहक या तो आता नहीं या फिर आकर बिना कुछ लिए चला जाता है। आज हम आपको बताने जा रहें है एक ऐसा उपाय जिसे करने करने के बाद किसी भी व्यापारी के शोरूम या दुकान पर बिक्री कई गुना तक बढ़ जाएगी। तो आइये जानते है इस अचूक उपाए को

आप जब सुबह अपने शोरूम या दुकान को खोलने जाते हैं तो आप इस मंत्र का 7 बार जाप कर के खोले। "ॐ महालखत्मै च विद्यहे विष्णुपत्नी च धीमहि तन्यो लक्ष्मी प्रचोदयात"। अगर आप अपनी दुकान पर देरी से जाते हैं तो पूजा के समय इस मंत्र का उच्चारण कर सकते हैं। साथ ही आप अपने भोजन में से एक निवाला कौवे या गाय के लिए भी निकालें।
अगर आप इनमे से कुछ भी नहीं करना चाहते हैं तो आप पुखराज या पन्ना भी धारण कर सकते हैं। इन उपाय को करने के उपरांत आपके व्यापार में कई गुना वृद्धि हो जाएगी।
यदि आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख और खबरें तथा जानकारी मिलती रहे।
नोट: उपरोक्त सिफारिशों और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। अपने आप पर प्रयोग करने से पहले एक पंजीकृत प्रमाणित ट्रेनर या अन्य पेशेवर से परामर्श कर सलाह लीजिये

No comments:

Post a Comment