धन प्राप्ति किसे अच्छी नहीं लगती। हम सभी चाहते हैं की हमारे पास पैसा हो। परन्तु सब कुछ हमारे चाहने से कहाँ संभव है। आज हम आपको धन प्राप्ति का एक ऐसा उपाए बताने जा रहें हैं जिसके करने के उपरान्त माँ लक्ष्मी की कृपा आप पर सदैव बनी रहती है और घर पर कभी कंगाली नहीं आती। तो चलिए जानते है धन प्राप्ति का उपाए।
आपको करना ये है की सूती या रेशमी काला धागा लेकर के आपको जाना है हनुमान मंदिर और वहां पर इस धागे में नौ गांठें थोड़ी थोड़ी दूरी पर लगा लें। आप हनुमान जी की मूर्ति के पैरों से थोड़ा सा सिन्दूर लेकर इस पर लगाएं। इसके बाद इसे अपने घर लाकर अपने मुख्य दरवाज़े पर बाँध दें। ध्यान रखें की ये उपाए आपको केवल शनिवार या मंगलवार को ही करना है।
इस उपाए को करने से आप के घर पर कभी कंगाली नहीं आती और माँ लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।
यदि आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख और खबरें तथा जानकारी मिलती रहे।
नोट: उपरोक्त सिफारिशों और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। अपने आप पर प्रयोग करने से पहले एक पंजीकृत प्रमाणित ट्रेनर या अन्य पेशेवर से परामर्श कर सलाह लीजिये।
No comments:
Post a Comment