Sunday 21 January 2018

बसंत पंचमी पर करें सरस्वती पूजा

बसंत पंचमी का दिन होता है माँ सरस्वती का। हिन्दू धर्म में माँ सरस्वती को ज्ञान की देवी माना जाता है। इस दिन माँ सरस्वती की पूजा आराधना करने से ज्ञान प्राप्ति होती है। इस दिन आपको सुबह उठ कर पीले रंग के वस्त्र पहनने चाहिए। आप इस दिन सरस्वती माँ की प्रतिमा या फोटो के आगे एक दीपक जलाएं और उनकी आराधना करें। आप गायत्री मन्त्र का जाप भी कर सकते है।
इस दिन आप गरीब बच्चों को पढ़ाई का सामान जैसे की किताबे, पुस्तके, पेंसिल, कलम इत्यदि दे सकते है। इससे माँ सरस्वती प्रसन्न होती हैं। इस दिन आप अपने माता पिता और गुरु का आदर करें। इस दिन कोई भी कॉपी किताब नहीं बेचना चाहिए। साथ ही किसी गरीब का मजाक न उड़ाएं।
उत्तर भारत में लोग इस दिन पतंग भी उड़ाते है। कई जगह पर काइट फेस्टिवल भी मनाये जाते हैं। भारत में लगभग ये सभी प्रांतों में मनाया जाता है।
यदि आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख और खबरें तथा जानकारी मिलती रहे।
नोट: उपरोक्त सिफारिशों और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। अपने आप पर प्रयोग करने से पहले एक पंजीकृत प्रमाणित ट्रेनर या अन्य पेशेवर से परामर्श कर सलाह लीजिये

No comments:

Post a Comment