Thursday, 18 January 2018

भारत के समस्त राष्ट्रपतियों और उनके कार्यकाल का विवरण


26 जनवरी 1950 के दिन भारत का संविधान लागू किया गया और देश के सभी नागरिको को एक समान अधिकार प्राप्त हुए। इसी दिन नियुक्त हुए भारत के प्रथम राष्ट्रपति श्री राजेंद्र प्रसाद। आज हम आपको भारत के सभी राष्ट्रपतियों और उनके कार्यकाल के बारे में बताने जा रहें है। सबसे पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद से लेकर अभी के वर्तमान राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद जी के बारे में। तो चलिए शुरू करते हैं।

1. श्री राजेंद्र प्रसाद कार्यकाल कार्यकाल 26 जनवरी 1950 से 12 मई 1962 (2 बार)

2. डॉ. सर्वेपल्ली राधाकृष्णन कार्यकाल 13 मई 1962 से 13 मई 1967

3. श्री ज़ाकिर हुसैन कार्यकाल 13 मई 1967 से 03 मई 1969 (कार्यकाल के दौरान देहांत)

4. श्री वराहगिरी वेंकटा गिरी कार्यकाल 03 मई 1969 से 02 जुलाई 1969

5. श्री मोहम्मद हिदायतुल्लाह कार्यकाल 20 जुलाई 1969 से 24 अगस्त 1969

6. श्री वराहगिरी वेंकटा गिरी कार्यकाल 24 अगस्त 1969 से 24 अगस्त 1974 (2 बार)

7. श्री फखरुद्दीन अली अहमद कार्यकाल 24 अगस्त 1974 से 11 फरवरी 1977 (कार्यकाल के दौरान देहांत)

8. श्री बसप्पा दनप्पा जट्टी कार्यकाल 11 फरवरी 1977 से 25 जुलाई 1977

9. श्री नीलम संजीव रेड्डी कार्यकाल 25 जुलाई 1977 से 25 जुलाई 1982



10. श्री ज़ैल सिंह कार्यकाल 25 जुलाई 1982 से 25 जुलाई 1987

11. श्री रामास्वामी वेंकटरमन कार्यकाल 25 जुलाई 1987 से 25 जुलाई 1992

12. श्री शंकर दयाल शर्मा कार्यकाल 25 जुलाई 1992 से 25 जुलाई 1997

13. श्री कोचेरिल रमन नारायणन कार्यकाल 25 जुलाई 1997 से 25 जुलाई 2002

14. श्री अवुल पकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम कार्यकाल 25 जुलाई 2002 से 25 जुलाई 2007

15. श्रीमती प्रतिभा पाटिल कार्यकाल 25 जुलाई 2007 से 25 जुलाई 2012

16. श्री प्रणब मुख़र्जी कार्यकाल 25 जुलाई 2012 से 25 जुलाई 2017

17. श्री राम नाथ कोविंद कार्यकाल 25 जुलाई 1977 से अभी तक

यदि आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख और खबरें तथा जानकारी मिलती रहे।


नोट: उपरोक्त सिफारिशों और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। अपने आप पर प्रयोग करने से पहले एक पंजीकृत प्रमाणित ट्रेनर या अन्य पेशेवर से परामर्श कर सलाह लीजिये

No comments:

Post a Comment