किसी भी व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर उसके स्वाभाव का परिचय कराता है।आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन व्यक्तियों के बारें में जिनका नाम अंग्रेजी के ‘P’ अक्षर से शुरू होता है। तो चलिए जानते हैं ऐसे व्यक्तियों के बारे में।
जिन भी व्यक्तियों का नाम ‘P’ अक्षर से शुरू होता है वो अपने घर परिवार का ख्याल रखने वाले होते हैं। ऐसे नाम वाले व्यक्तियों के लिए उनका आत्म-सम्मान सबसे बढ़कर होता है, तथा वो उसके लिए कुछ भी त्याग सकते हैं। ऐसे व्यक्ति बहुत ही जिद्दी होते है जिसके कारण ये कई बार तानाशाह भी कहलाते हैं।
इनकी नज़र से अगर कोई व्यक्ति उतर जाये तो फिर लाख कोशिशों के बाद भी इनके करीब नहीं आ सकता। लोग इनके स्वाभाव व रुतबे को पसंद तो करते ही हैं पर कभी - कभी इसके कारण डरते भी हैं।
‘P’ नाम वाले व्यक्ति बहुत ही आकर्षक व्यक्तित्व वाले होते हैं। इनके अपने अलग उसूल और सिद्धांत होते हैं। ये अपनी जिंदगी में समझौते नहीं करते हैं। ये ज्यादा प्यार-व्यार पर भरोसा नहीं करते है। पर ये जब कभी भी किसी को चाहते हैं तो जिंदगी भर उनका साथ देते हैं।
संक्षिप्त में कहा जाये तो ‘P’ नाम वाले व्यक्ति बहुत ही आकर्षक होते हैं। ऐसे लोग अपनी जिंदगी में अपने आत्म - सम्मान को सर्वोपरि रखते हैं। ये लोग ज्यादा प्रैक्टिकल होते हैं।
अगले लेख में हम जानेगें किसी और अक्षर से शुरू होने वाले नाम वाले व्यक्तियों के बारें में। यदि आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख और खबरें तथा जानकारी मिलती रहे।
नोट: उपरोक्त सिफारिशों और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं,अपने आप पर प्रयोग करने से पहले एक पंजीकृत प्रमाणित ट्रेनर या अन्य पेशेवर से परामर्श करने की सलाह लीजिये।
No comments:
Post a Comment