Saturday, 17 March 2018

नवरात्रे: कलश स्थापना एवं पूजन का शुभ मुहूर्त

इस बार चैत्र नवरात्रे दिन रविवार दिनाँक 18 मार्च 2018 से शुरू हो रहें हैं। इस चैत्र नवरात्रों का समापन दिनाँक 25 मार्च 2018 होगा। इस दिन अष्टमी और नवमी दोनों ही पड़ रही हैं। शास्त्रों में कहा गया है की हमे शुभ फल प्राप्ति के लिए हमेशा पूजा उसके शुभ मुहूर्त में ही करनी चाहिए। आज हम आपको नवरात्रों की पूजा में कलश स्थापना और पूजन का शुभ मुहूर्त बताने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं पूजा का शुभ मुहूर्त।
इस चैत्र नवरात्रों में घट स्थापना और पूजन का समय दिनाँक 18 मार्च 2018 को सुबह 6 बजकर 31 मिनट्स से लेकर सुबह 7 बजकर 46 मिनट्स तक का ही है। इस बार प्रतिपदा दिनाँक 17 मार्च 2018 को शाम से लग रही है जिसके कारण नवरात्रों की कलश स्थापना दिनाँक 18 मार्च 2018 को ही करना शुभ माना गया है।
आप सभी को हमारे ब्लॉग की तरफ से आगामी नव वर्ष और नवरात्रों की ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं। माता रानी आपके सभी मनोकामना पूरी करें। जय माता दी।
यदि आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख और खबरें तथा जानकारी मिलती रहे।
नोट: उपरोक्त सिफारिशों और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। अपने आप पर प्रयोग करने से पहले एक पंजीकृत प्रमाणित ट्रेनर या अन्य पेशेवर से परामर्श कर सलाह लीजिये

No comments:

Post a Comment