Saturday 31 March 2018

पीरियड्स को रेगुलर करने के उपाए

लड़कियां और महिलाएं हर माह पीरियड्स की समस्या से ग्रस्त होती है। वैसे तो इसकी नियमित अवधि 28 दिनों की होती है। परन्तु कभी कभी कुछ महिलाओं में किसी कारण से ये अनियमित भी हो जाते हैं। फिर वो चाहे खान पान की वजह से हो या किसी और वजह से। एक अनियमित पीरियड एक दुस्वपन की तरह होता है। आज हम आपको ऐसे उपाए बताने जा रहे हैं जिसके द्वारा आपके पीरियड्स नियमित हो जाएंगे।
प्याज तो लगभग हर घर में खाया जाता है। आप प्याज का सूप बनाएं। इसके लिए आप दो प्याज का रस लें और उसमें थोड़ा सा गुड़ मिला लें। इसे गैस पर गर्म करें और उबलने के बाद इसको उतार लें और ठंडा होने पर पी लें। आप पीरियड्स को नियमित करने लिए अपने खाने में प्याज का सेवन भी बढ़ा दें।


इसके अलावा आप कच्चे पपीते का जूस निकाल कर उसमे सेंधा नमक डालकर पी लें। आपको कुछ ही समय में इसके नियमित इस्तेमाल से पीरियड्स रेगुलर हो जाएंगे। लेकिन पीरियड्स के दौरान इसका सेवन कभी न करें।
यदि आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख और खबरें तथा जानकारी मिलती रहे।
नोट: उपरोक्त सिफारिशों और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। अपने आप पर प्रयोग करने से पहले एक पंजीकृत प्रमाणित ट्रेनर या अन्य पेशेवर से परामर्श कर सलाह लीजिये

No comments:

Post a Comment