नवरात्रों का हिन्दू धर्म में बड़ा महत्व है। आज हम आपको नवरात्रे के अवसर पर कुछ ऐसी बातें बताने जा रहें हैं जिन को करने के बाद आपकी किस्मत चमक उठेगी। तो आइये जानते हैं की कौन ही हैं वो बातें।
नवरात्रों के शुरू होने से पहले अपने घर की अच्छे से सफाई कर लें। अगर कहीं कबाड़ या भंगाड़ हैं तो उसे तुरंत हटा लें। घर में कभी भी जाले न लगने दें। इसके अलावा अगर आप लहसुन प्याज खाते हैं तो नवरात्रे के दिनों में इसका सेवन न करें। साथ ही इसको किसी पॉलिथीन में डालकर रख दें।
इसके अलावा आप अपने घर का पूजाघर या मंदिर भी अच्छे से साफ कर लें। अगर घर की झाड़ू खराब हो गयी हो तो आप उसे हटा दें। आप नवरात्रे वाले दिन नई झाड़ू भी खरीद कर ला सकती हैं।
अगर आप इन उपायों को अपने घर पर करेंगे तो आप पर माता रानी प्रसन्न होंगी और आपकी झोली खुशियों से भर देंगी।
यदि आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख और खबरें तथा जानकारी मिलती रहे।
नोट: उपरोक्त सिफारिशों और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। अपने आप पर प्रयोग करने से पहले एक पंजीकृत प्रमाणित ट्रेनर या अन्य पेशेवर से परामर्श कर सलाह लीजिये।
No comments:
Post a Comment