गर्मियों के मौसम में बच्चों के स्कूल की छुट्टियां पड़ जाती है। और ऐसे में पूरा परिवार एक साथ अक्सर कहीं न कहीं घूमने तो जाता ही है। अगर आप घूमने के लिए उत्तर भारत के देहरादून शहर का रुख कर रहें हैं तो यहाँ स्थित बालाजी धाम जरूर जाएँ।
बालाजी धाम भगवान् हनुमान का सिद्ध पीठ है। हर साल यहाँ देश विदेश से हज़ारों की संख्या में लोग आते हैं। ये सिद्ध पीठ देहरादून शहर के बाहरी इलाके झाझरा में देहरादून पौंटा नेशनल हाईवे पर स्थित है। इस मंदिर में हनुमान जयंती पर विशेष रूप से कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं।
बालाजी मंदिर में प्रेतात्मा सरकार की पूजा भी होती है, जहाँ पर किसी व्यक्ति को लगी नज़र भी उतारी जाती है। साफ़ सफाई और रख रखाव की दृष्टि से मंदिर बहुत ही सुन्दर और उत्तम है।
यदि आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख और खबरें तथा जानकारी मिलती रहे।
नोट: उपरोक्त सिफारिशों और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। अपने आप पर प्रयोग करने से पहले एक पंजीकृत प्रमाणित ट्रेनर या अन्य पेशेवर से परामर्श कर सलाह लीजिये।
No comments:
Post a Comment