Thursday, 19 April 2018

जानिए देहरादून स्थित टपकेश्वर महादेव के बारें में

देहरादून को द्रोण नगरी के रूप में भी जाना जाता है। यहाँ पर स्थित है भगवान् शिव का मंदिर जिसका नाम है टपकेश्वर महादेव। दरअसल यहाँ पर शिवलिंग के ऊपर पहाड़ों की शिराओं से होता हुआ जल बहकर आता है और टपकता रहता है। इसी कारण इसे टपकेश्वर महादेव के नाम से जाना जाता है। ऐसी मान्यता है की यहाँ पर अश्वथामा ने भगवान् शिव की तपस्या की थी।


ये मंदिर बहुत ही मनोरम और रमणीय है। साथ ही यहाँ पर जल की निर्मल धारा का प्रवाह होता रहता है। यहाँ पर आकर आपको मानसिक शांति मिलती है। आपको ये अनुभव होता है की आप प्रकृति के बीच में आ गए हैं। अगर आप इस बार देहरादून घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं तो टपकेश्वर महादेव आना न भूलें।
यदि आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख और खबरें तथा जानकारी मिलती रहे।
नोट: उपरोक्त सिफारिशों और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। अपने आप पर प्रयोग करने से पहले एक पंजीकृत प्रमाणित ट्रेनर या अन्य पेशेवर से परामर्श कर सलाह लीजिये

No comments:

Post a Comment