Tuesday 10 April 2018

किसी छोटे टूर के लिए लड़कियां कौनसी ड्रेस करें पैक


किसी भी छोटे ऑफिशल टूर (1 से 2 दिन) पर जाने से पहले लड़कियों की सबसे बड़ी समस्या होती है की क्या पैक करें और क्या छोड़ दें। कौन सी ड्रेस उनपर अच्छी लगेगी और कौन सी नहीं। आज हम आपको देने जा रहें हैं कुछ टिप्स जो की आपकी समस्याओं का समाधान कर देंगी।
सफर पर जाने के लिए ट्रैवेलिंग के दौरान आप एक बेसिक ड्रेस पहन कर जाए जिसमें आती है डार्क जीन्स और एक कंट्रास्ट में टॉप।
आप अपने लिए एक अपनी पसंदीदा ऑफिस की ड्रेस (इंट्रेस्ट पीस) जरूर रखें। ध्यान रहे की आप जो ड्रेस रख रही हैं उसकी मैचिंग एक्सेसरीज जरूर रख लें। इंट्रेस्ट पीस में आप कॉरपोरेट सूट, या नी लेंथ स्कर्ट, के साथ कंट्रास्ट में शर्ट रख लें।
इसके अलावा आप एक कम्पलीट ड्रेस जो की इवनिंग की पार्टी के लिए होनी ही चाहिए। आप इसमें एक गाउन या पार्टीवेयर एम्ब्रॉइडेड सूट पहन सकती हैं।
इन सब के अलावा आप अपनी एक्सेसरीज जिसमे बैग, ज्वेलरी, क्लच और शूज़ शामिल होते हैं, इन्हे पहले से ही सेलेक्ट कर के रख लें। इसके अलावा अपनी मेकअप किट जरूर रख लें।   
यदि आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख, खबरें तथा जानकारियां मिलती रहे।
नोट: उपरोक्त सिफारिशों और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। अपने आप पर प्रयोग करने से पहले एक पंजीकृत प्रमाणित ट्रेनर या अन्य पेशेवर से परामर्श कर सलाह लीजिये

No comments:

Post a Comment