लिपस्टिक एक ऐसा ब्यूटी प्रोडक्ट है जिसकी जरूरत हर महिला को होती ही है। हर महिला को एक सबसे बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है की लिपस्टिक का कौन सा कलर उनके स्किन टोन पे सूट करेगा। तो आइये जानते है कौन से है ऐसे लिपस्टिक के कलर जो कभी नहीं होती आउट ऑफ़ फैशन।
रेड
रेड कलर लिपस्टिक में एक ऐसा रंग है जो की कभी भी आउट ऑफ़ फैशन नहीं होता है। ख़ास कर के लड़कियों और नई दुल्हनों में।
मैरून
मैरून कलर शादी या किसी फंक्शन के लिए तैयार होने वक़्त ज्यादा पसंद किया जाता है। ये आपके होठों को अधिक आकर्षक लुक देता है।
न्यूड पिंक
न्यूड पिंक एक एवरग्रीन कलर है जो की कभी भी और किसी भी ड्रेस के साथ लगाया जा सकता है।
डार्क पिंक
जब भी आपको पार्टी के लिए तैयार होना हो और ड्रेस से मैचिंग लिपस्टिक कलर न मिल रहा हो तो डार्क पिंक को लगा लें।
यदि आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख, खबरें तथा जानकारियां मिलती रहे।
नोट: उपरोक्त सिफारिशों और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। अपने आप पर प्रयोग करने से पहले एक पंजीकृत प्रमाणित ट्रेनर या अन्य पेशेवर से परामर्श कर सलाह लीजिये।
No comments:
Post a Comment