Friday 6 April 2018

करें ये उपाए और बनायें अपने जीवन को सुखमय

सभी अपने जीवन में सुखी और खुश हाल रहना चाहते है। पर हमारी रोज की ज़िंदगी मे हम सभी इतना व्यस्त हो जाते हैं कि हम अपने घर के दूसरे सदस्यों को समय ही नहीं देते है। जिससे हमारे रिश्तो में दूरियां बढ़ती जाती है और हमारे जीवन मे समस्याएं। आज हम कुछ ऐसे ही छोटी छोटी सी बातों को बताने जा रहे है जिसे रोज की दिनचर्या में शामिल करने से ना सिर्फ आपके जीवन की समस्याओं का समाधान होगा बल्कि आपके रिश्तो में भी मधुरता बढ़ेगी।
हमेशा अपने घर के सभी सदस्यो का सम्मान करें।बड़ो का आदर करे छोटो से प्यार करें। अपने हर रिश्ते को दिन में थोड़ा सा वक़्त जरूर दे। यदि घर के किसी सदस्य को कोई परेशानी है तो उसकी बात ध्यान से सुने।भले ही आपके पास हरेक समस्या का समाधान ना हो पर फिर भी आप अपनो की बात को सुन कर उनका दर्द कुछ तो कम कर ही सकती है। हमेशा अपने रिश्तों को मजबूती देने के लिए उनसे बात करे। ऐसा करने से आप दोनों के बीच गहरा रिश्ता बनता हैं।


हर समय किसी का मूड अच्छा नही रहता है। इस बात को समझे और उसके अनुसार ही अपनी बात को रखे।
यदि आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख और खबरें तथा जानकारी मिलती रहे।
नोट: उपरोक्त सिफारिशों और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। अपने आप पर प्रयोग करने से पहले एक पंजीकृत प्रमाणित ट्रेनर या अन्य पेशेवर से परामर्श कर सलाह लीजिये

No comments:

Post a Comment