जितना पुराना हिन्दू धर्म है उतने ही पुराने हैं उससे जुड़े हुए पौराणिक स्थल। ऐसा ही एक पौराणिक धार्मिक स्थल का नाम है हरिद्वार। हरिद्वार को कुछ लोग हरद्वार भी बोलते हैं। हरिद्वार का शाब्दिक अर्थ होता है भगवान् विष्णु के पास जाने का द्वार। इसी तरह से हरद्वार का अर्थ है भगवान् शंकर के पास जाने का द्वार। वैसे इसका पौराणिक नाम मायापुरी था।
पुरातन काल से ही हिन्दू धर्म में हरिद्वार का विशेष महत्त्व है। देश विदेश से सैलानी और यात्री यहाँ पर माँ गंगा की आराधना करने आते हैं। हरिद्वार में हर की पौड़ी के अलावा कुछ विश्वप्रसिद्ध शक्ति पीठ और मंदिर भी हैं जिनमे से कुछ प्रमुख मंदिरों के नाम है मनसा देवी मंदिर, चंडी देवी मंदिर, माया देवी मंदिर, पावन धाम, सप्तऋषि इत्यादि।
अगर आप इस सीजन में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार हरिद्वार के बारें में भी जरूर सोच लें। अगले लेख में हम इन सभी जगहों के बारें में विस्तार से बातएंगे।
यदि आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख और खबरें तथा जानकारी मिलती रहे।
नोट: उपरोक्त सिफारिशों और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। अपने आप पर प्रयोग करने से पहले एक पंजीकृत प्रमाणित ट्रेनर या अन्य पेशेवर से परामर्श कर सलाह लीजिये।
No comments:
Post a Comment