आज हम आपके साथ नोज़ पियर्सिंग से सम्बंधित कुछ जरूरी टिप्स बताने जा रहें हैं। अगर नोज़ पियर्सिंग के दौरान सावधानी नहीं बरती जाए तो बहुत सी समस्याएं उत्त्पन्न हो सकती हैं। तो आइये जानते है नोज़ पियर्सिंग से जुड़ी कुछ खास बातें।
सबसे पहले तो आपको नोज़ पियर्सिंग के लिए किसी प्रोफेशनल की मदद लेनी चाहिए। आप किसी डॉक्टर के ब्यूटी क्लिनिक पर भी जा सकती हैं। नोज़ पियर्सिंग के घाव को भरने में लगभग एक हफ्ते का समय लगता है। इन्फेक्शन से बचने के लिए कुछ बातों का ख्याल रखें।
रोज़ मुँह धोते वक़्त या नहाते वक़्त नोज़ पियर्सिंग वाली जगह को अच्छे से साफ़ करें। घाव पर एंटीबैक्टीरियल क्रीम लगाएं। घाव के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ न करें। इस दौरान आप विटामिन वाली डाइट लें। घाव सूखने से पहले नोज पिन न निकालें। घाव को जल्दी सूखने के लिए गर्म तेल और हल्दी का पेस्ट लगायें।
यदि आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख, खबरें तथा जानकारियां मिलती रहे।
नोट: उपरोक्त सिफारिशों और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। अपने आप पर प्रयोग करने से पहले एक पंजीकृत प्रमाणित ट्रेनर या अन्य पेशेवर से परामर्श कर सलाह लीजिये।
No comments:
Post a Comment