महिलाएं अकसर सुन्दर दिखने के लिए मेकअप का प्रयोग करती हैं। परन्तु हर वक़्त मेकअप करे रहना भी सही नहीं है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिनको प्रयोग करने के बाद आप बिना मेकअप के ही सुन्दर दिख सकती हैं। तो आइये जानते हैं ऐसे ही कुछ टिप्स के बारें में।
सबसे पहले तो आपको दिन में कम से कम दो से तीन बार अपना चेहरा ठन्डे पानी से धोना चाहिए। आप कोई सा भी फेसवाश इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा आप परफ्यूम या डिओ लगाने की बजाए नहाते वक़्त कोई अच्छा सा बॉडी लोशन लगाए। ये आपकी त्वचा के लिए ज्यादा अच्छा रहेगा।
इसके अलावा अपने लिए अच्छे कपड़ों का चुनाव करें। सलीके से पहने गए अच्छे और साफ़ कपड़े भी आपकी खूबसूरती में इज़ाफ़ा करते हैं। इसके अलावा अपने शूज़, बूट्स या सैंडल भी अपनी ड्रेस से मैचिंग की ही पहने। तथा हमेशा अपने चेहरे पर एक स्माइल जरूर रखें। मुस्कुराते चेहरे सभी को भाते हैं।
यदि आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख, खबरें तथा जानकारियां मिलती रहे।
नोट: उपरोक्त सिफारिशों और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। अपने आप पर प्रयोग करने से पहले एक पंजीकृत प्रमाणित ट्रेनर या अन्य पेशेवर से परामर्श कर सलाह लीजिये।
No comments:
Post a Comment