Monday, 9 April 2018

कैसे करें अपनी वॉर्डरोब को ऑर्गनाइज़


अक्सर हम लोग अपने लिए फैशनेबुल कपड़े तो खरीदते हैं पर हम लोग अपनी वॉर्डरोब पर ध्यान नहीं देते। आज हम आपको अपनी वॉर्डरोब को ऑर्गनाइज़ करने के तरीके बताने जा रहें हैं। आइये शुरू करते हैं।
अगर आपकी अलमीरा लकड़ी की हो तो आप उसे महीने दो महीने में धूप में जरूर रखें। इससे लकड़ी में से नमी चली जाती हैं। साथ ही अगर कोई स्मेल या गंध हो तो वो भी चली जाती है। अगर आपकी अलमारी में खूब सारी दराज़ हों तो आप उसमे ज्वेलरी या लॉन्जरी भी रख सकती हैं।
अपनी वॉर्डरोब में कभी भी खूब सा न भरे। हमेशा अपने कपड़े तय कर के रखें। इससे जब भी आप अपने लिए कोई कपड़ा निकालें जाएंगी तो उसे बड़े आराम से ढूंढ पाएंगी।
यदि आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख, खबरें तथा जानकारियां मिलती रहे।
नोट: उपरोक्त सिफारिशों और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। अपने आप पर प्रयोग करने से पहले एक पंजीकृत प्रमाणित ट्रेनर या अन्य पेशेवर से परामर्श कर सलाह लीजिये

No comments:

Post a Comment