Wednesday, 25 April 2018

जानिए उत्तर भारत में स्थित सबसे बड़े नेशनल पार्क के बारे में

उत्तर भारत का सबसे बड़ा टाइगर रिज़र्व उत्तराखंड के हरिद्वार में स्थित है। वैसे ज्यादातर लोग इसे राजा जी नेशनल पार्क के नाम से जानते हैं। साल 2017 में इसे टाइगर रिज़र्व का दर्जा मिला है। इसका क्षेत्रफल 820 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है।


ये अपने प्राकृतिक सुंदरता एवं मनोहर दृश्यों के लिए प्रचलित है। यहाँ पर बहुत से जानवर पाए जाते हैं जिनमे से कुछ प्रमुख है हाथी, शेर, चीता, हिरन, गोरिल्ला इत्यादि। यहाँ पर 23 स्तनधारी जीवों के अलावा, 315 पक्षियों की प्रजातियां भी पायी जाती है। इसका नाम भारत के स्वतंत्रता सैनानी स्वर्गीय श्री सी राजगोपालाचारी के नाम पर रखा गया है।
यहाँ पर घूमने का सबसे उपयुर्क्त समय नवंबर से जून तक है। वैसे सैलानी सबसे ज्यादा यहाँ मार्च से जून के महीने में आते हैं। अगर आप इन गर्मियों में उत्तराखंड आ रहें हैं तो राजा जी नेशनल पार्क आना न भूलें।
यदि आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख और खबरें तथा जानकारी मिलती रहे।
नोट: उपरोक्त सिफारिशों और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। अपने आप पर प्रयोग करने से पहले एक पंजीकृत प्रमाणित ट्रेनर या अन्य पेशेवर से परामर्श कर सलाह लीजिये

No comments:

Post a Comment