कहा जाता है की गोरी त्वचा वाले लोग पर तो हर तरह का मेकअप फबता है। पर क्या आप जानते हैं की सांवली त्वचा वाली महिलाओं को कैसा मेकअप करना चाहिए। आज हम आपसे इसी के बारे में बताने जा रहें हैं।
सांवली त्वचा वाली महिलाओं को अपने लिए लिपस्टिक के डार्क शेड्स चुनने चाहिए। हलके रंग की लिपस्टिक को आप अवॉयड ही करें। इसके अलावा आप अपने होटों के लिए लिपलाइनर का भी प्रयोग करें। अपनी ऑयब्रो के लिए आप पाउडर या पेंसिल का प्रयोग करें।
सांवली त्वचा वाली महिलाओं को फाउंडेशन का भी प्रयोग करना चाहिए। अगर आपको अपनी त्वचा के रंग के मुताबिक फाउंडेशन नहीं मिल रहा है तो आप कोई दो फाउंडेशन को मिला कर के अपने अनुरूप एक फाउंडेशन बना सकती हैं। इसके अलावा आप अपने गालों पर ब्लशर का प्रयोग भी कर सकती है। अपनी ड्रेस से मैचिंग या कंट्रास्ट में डीप ऑरेंज, कोरल या वाइन रंगो का प्रयोग अच्छा लगेगा।
यदि आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख, खबरें तथा जानकारियां मिलती रहे।
नोट: उपरोक्त सिफारिशों और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। अपने आप पर प्रयोग करने से पहले एक पंजीकृत प्रमाणित ट्रेनर या अन्य पेशेवर से परामर्श कर सलाह लीजिये।
No comments:
Post a Comment