जाने अनजाने हम लोगों के हांथों से सिक्के या नोट छूटकर गिर जाते हैं। पर क्या आप जानते हैं कि इस का भी अपना अर्थ होता है। आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहें है। तो आइये जानते है सिक्कों के गिरने का अर्थ।
जब कभी भी आपके हाथों से सिक्के छूट कर गिर जाए या फिर कोई नोट गिर जाए तो आप ये समझ लें की आपको अचानक ही कहीं से धन प्राप्त होने वाला है। ये धन आपको किसी अज्ञात स्रोत से हो प्राप्त होगा। या फिर आपका ही रुका हुआ धन या कर्ज वापस मिल जाएगा।
ये भी हो सकता है की आपका निवेश का पैसा वापस आ जाए या कोई लाटरी लग जाए या कोई नया काम धंधा मिल जाए या और भी कोई माध्यम से धन प्राप्त हो जाए।
यदि आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख और खबरें तथा जानकारी मिलती रहे।
नोट: उपरोक्त सिफारिशों और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। अपने आप पर प्रयोग करने से पहले एक पंजीकृत प्रमाणित ट्रेनर या अन्य पेशेवर से परामर्श कर सलाह लीजिये।
No comments:
Post a Comment