Friday, 2 February 2018

आपके चढ़ाये दूध का रंग पड़ जाता है नीला इस मंदिर में

हिन्दू धर्म में नव ग्रहों का वर्णन किया गया है। जैसे की मंगल, बुध, शनि इत्यादि। इनके साथ ही राहु और केतु को छाया ग्रह माना जाता है। राहु और केतु बड़े ही धीमे ग्रह होते है। जो की अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में आ जाए तो सालो साल बने रहते हैं। अगर आपकी कुंडली में भी राहु या केतु दोष है तो आज हम आपको बता रहें एक ऐसे अद्भुत मंदिर के बारें में जिसके दर्शन आपको करने ही चाहिए।
हम बात कर रहे हैं नागनाथस्वामी मंदिर की जो की केरल में जापेरुमपल्लम नामक गांव में स्थित हैं। ऐसी मान्यता है की अगर आप इस मंदिर में आकर राहु केतु पर दुग्धाभिषेक करते हैं तो आपके उस दूध का रंग नीला पड़ जाता है। इसके साथ ही आपके ऊपर से राहु और केतु का प्रभाव भी कम होने लगता हैं।
हालाँकि इस मंदिर के मुख्य भगवान् शंकर हैं इसी कारण इस मंदिर में शिवरात्रि के दिन दूर दराज़ से श्रद्धालु आकर दर्शन करते हैं।
यदि आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख और खबरें तथा जानकारी मिलती रहे।
नोट: उपरोक्त सिफारिशों और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। अपने आप पर प्रयोग करने से पहले एक पंजीकृत प्रमाणित ट्रेनर या अन्य पेशेवर से परामर्श कर सलाह लीजिये

No comments:

Post a Comment