Thursday 15 February 2018

कैसे करें रत्नो को धारण

अक्सर लोग रत्न तो धारण करते हैं परन्तु वे इसे सही तरीके से धारण नहीं करने के कारण परेशानियों से जूझते रहते हैं। आज हम आपको रत्नो को सही तरीके से धारण करने का तरीका बताने जा रहें है।
रत्नो में अभूतपूर्व शक्ति होती है। अगर इन्हे सही तरीके से धारण किया जाए तो ये व्यक्ति के ग्रहों की चाल बदलने की ताकत रखते हैं। ये व्यक्ति के जीवन में किसी भी बाधा को दूर कर सकते हैं। रत्न को धारण करने से पहले किसी विशेषज्ञ की सलाह पर दिन और मुहूर्त का विचार कर लेना चाहिए।


साथ ही जिस दिन रत्न धारण करना हो उस दिन उसकी पूजा करनी चाहिए तथा मंत्रो से अभिमंत्रित करना चाहिए। ऐसा करने से रत्न सक्रिय हो जाते हैं। व्यक्ति को रत्न खरीदने से पहले किसी रत्न के जानकार की मदद भी लेनी चाहिए वरना आप धोका भी खा सकते हैं। आपको बिना दाग धब्बे वाला शुद्ध रत्न ही खरीदना चाहिए।
यदि आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख और खबरें तथा जानकारी मिलती रहे।
नोट: उपरोक्त सिफारिशों और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। अपने आप पर प्रयोग करने से पहले एक पंजीकृत प्रमाणित ट्रेनर या अन्य पेशेवर से परामर्श कर सलाह लीजिये

No comments:

Post a Comment