Thursday, 7 September 2017

जाने अपनी यात्रा के शुभ व अशुभ संकेत

यात्रा पे जाने से पहले या घर से निकलते वक़्त हमेशा खुश मन से ही निकलना चाहिए परन्तु कुछ ऐसे शुभ या अशुभ संकेत भी होते है जनसे आप इस बात का अंदाज़ा लगा सकते है की आपकी यात्रा सफल होगी या नहीं। तो आइये जानते है क्या है ये शुभ व अशुभ संकेत।

शुभ संकेत
यदि घर से निकलते वक़्त कोई भी हँसता खेलता बच्चा, माली, दूधवाला, पानी से भरा हुआ कोई बर्तन दिखे तो ये एक शुभ संकेत है मतलब आपकी यात्रा न सिर्फ सफल होगी बल्कि लाभदायक भी होगी।
यदि घर से निकलते वक़्त कोई कुंवारी कन्या हाथ में पानी, दही, दूध, घी या अन्न से भरा बर्तन ले के आपके सामने आ जाये तो आपकी यात्रा सफल होगी।
यदि यात्रा पे जाते समय कहीं से प्रभु की आरती या भजन सुनाई दे तो ये अति शुभ संकेत है।
यात्रा पे निकलते वक़्त यदि कोई हाथो में फूल या हरी घास ले केर मिले तो अत्यंत ही शुभ संकेत है।
घर से निकलते वक्त यदि वायु दक्षिण दिशा को छोड़ केर उत्तर दिशा में चलने लगे तो ना सिर्फ आपकी यात्रा सफल होगी बल्कि आपके बिगड़े काम भी बन जायेंगे।


अशुभ संकेत
यदि यात्रा पे जाते समय कोई काली बिल्ली रास्ता काट जाये तो ये एक अशुभ संकेत है।
यदि यात्रा पे जाते समय कोई पूछ ले की कहाँ जा रहे हो।
यदि यात्रा पे जाते समय सामने से खून की बूँद टपक जाये।
यदि यात्रा पे जाते समय किसी चीज़ में ठोकर लग जाये।
यदि यात्रा पे जाते समय पैर से जूता निकल के गिर जाये। 
यदि यात्रा पे जाते समय बहुत से पशु एक साथ इकट्ठा नज़र आ जाये।
यदि यात्रा पे जाते समय आपके वस्त्र किसी कोने से अटक जाये।
यदि यात्रा पे जाते समय कोई वस्त्र गिर जाये या फिर आपका जूता या छाता टूट जाये।
यदि यात्रा पे जाते समय कोई छींक दे।
यदि घर से निकलते वक़्त परिवार में झगड़ा हो जाये।
यदि घर से निकलते वक़्त आंधी या बारिश शुरू हो जाये।
यदि घर से निकलते वक़्त फल हाथ से गिर जाये।
यदि घर से निकलते वक़्त कोई दीपक या मोमबत्ती ले का सामने आ जाये।
यदि घर से निकलते वक़्त कौआ सिर पर बीट कर दे।
यदि आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख और खबरें तथा जानकारी मिलती रहे।

नोट: उपरोक्त सिफारिशों और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। अपने आप पर प्रयोग करने से पहले एक पंजीकृत प्रमाणित ट्रेनर या अन्य पेशेवर से परामर्श करने की सलाह लीजिये 

No comments:

Post a Comment