गोलू – मोलू के हंसी के फव्वारे -9
अपनी शादी के बाद नवेली दुल्हन से गोलू रोमांटिक अंदाज़ में बोला
May I Kiss You darling ?
.
.
.
दुल्हन शरमाते हुए बोली-
हमने तो कभी गैरो को भी मना नहीं किया,
आप तो फिर भी अपने हो.....
गोलू – मोलू के हंसी के फव्वारे -10
गोलू का ससुर: तुम शराब पीते हो, पहले बताया नहीं…
गोलू: तुम्हारी लड़की खून पीती है, तुमने पहले बताया था???
गोलू – मोलू के हंसी के फव्वारे -11
गोलू: इस दिवाली सोन पापड़ी पर बैन लगा देना चाहिए!
मोलू: भला क्यों?
गोलू: खाता कोई नहीं है, बस डिब्बा एक घर से दूसरे घूमते रहता है।
गोलू – मोलू के हंसी के फव्वारे -12
गोलू मोलू से: एक बार लक्ष्मी जी का वाहन उल्लू उनसे रूठ गया, लक्ष्मी जी ने पूछा तो बोला कि आपकी सब पूजा करते हैं मगर मुझे कोई नहीं पूजता
लक्ष्मी जी बोली कि आज से हर साल मेरी पूजा से 11 दिंन पहले तुम्हारी पूजा होगी उस दिन उल्लू पूजे जाया करेंगें
तब से लेकर आज तक "दीवाली" से ठीक 11 दिन पहले "करवाचौथ" मनाया जाता है
नोट: उपरोक्त चुटकले तथा जोक्स इंटरनेट से लिए गए हैं जिसपर ekaanshenterprises.blogspot.in ब्लॉग द्वारा किसी भी प्रकार का कॉपीराइट क्लेम नहीं किया जा रहा है, अगर किसी व्यक्ति या समुदाय का किसी चुटकले या जोक्स पर कॉपीराइट क्लेम हो या उनकी भावनाएं आहात हुई हों तो वो हमे जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ ईमेल कर सूचित करें, त्वरित रूप से वो चुटकला या जोक्स हटा दिया जायेगा, तथा उचित कार्यवाही की जाएगी।
No comments:
Post a Comment