Tuesday, 17 October 2017

गोलू – मोलू के हंसी के फव्वारे (सीरीज़ – 6)


गोलू – मोलू  के हंसी के फव्वारे -21
गोलू: इस समय दिल्ली और बिहार वालों का सबसे बड़ा दुःख क्या है?
मोलू: दिल्ली वाले का दुःख-- बोतल है रॉकेट नही, बिहार वालों  का दुःख-- रॉकेट है बोतल नही !

गोलू – मोलू  के हंसी के फव्वारे -22
गोलू: अमेरिका  कोरिया पर परमाणु बम फोड़ने की फिराक में है
मोलू: और हम  यहाँ सूतली बम पर  रोक लगा रहे है !
गोलू – मोलू  के हंसी के फव्वारे -23
गोलू: मुझे यह पूछना था कि दिपावली में दिया तो जला सकते है ना??
मोलू: ऐसा क्यों पूछ रहे हो ?
गोलू: ग्लोबलवार्मिंग का तो कोई प्रॉब्लम नहीं है ??
गोलू – मोलू  के हंसी के फव्वारे -24
गोलू: दुनिया का सबसे बड़ा त्यौहार कौन सा है?
मोलू: घरवाली !
गोलू: कैसे?
मोलू: हफ्ते में 3-4 बार मनाना ही पड़ता है !
नोट: उपरोक्त चुटकले तथा जोक्स इंटरनेट से लिए गए हैं जिसपर ekaanshenterprises.blogspot.in ब्लॉग द्वारा किसी भी प्रकार का कॉपीराइट क्लेम नहीं किया जा रहा है। अगर किसी व्यक्ति या समुदाय का  किसी चुटकले या जोक्स पर कॉपीराइट क्लेम हो या उनकी भावनाएं आहात हुई हों तो वो हमे जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ ईमेल कर सूचित करें। त्वरित रूप से वो चुटकला या जोक्स हटा दिया जायेगा, तथा उचित कार्यवाही की जाएगी।

No comments:

Post a Comment