कई बार पुरषों में ये देखा जाता है की वो सूट तो बहुत सुन्दर पहन लेते हैं परन्तु उसके साथ शर्ट या टाई बिलकुल सूट नहीं करती। जिसके कारण उनकी पर्सनालिटी भी निकल कर बाहर नहीं आ पाती है। आज हम आपको पुरषों में ब्लैक सूट के साथ पहने जाने वाली टाई और शर्ट्स के बारे में बताने जा रहें हैं। तो चलिए शुरू करते हैं।
आप अपनी शर्ट के कलर लाइट रखें इससे या कंट्रास्ट में अधिक सुन्दर लगेंगे। इसके अलावा पैटर्न या स्ट्राइप को अवॉयड करें। ये ब्लैक सूट के साथ बिलकुल अच्छी नहीं लगती। आप छोटे चेक्स की शर्ट्स पहन सकते हैं। साथ ही मैचिंग पॉकेट स्क्वायर भी रखें। पर ये वाइट और ब्लैक नहीं होना चाहिए।
टाई का कलर शर्ट के कलर से या तो बिलकुल कंट्रास्ट में हो या बिलकुल मैचिंग में। आजकल रेडी मेड शर्ट्स और टाई के कई खूबसूरत पैटर्न बाज़ार में मिल जाते हैं।
यदि आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख, खबरें तथा जानकारियां मिलती रहे।
नोट: उपरोक्त सिफारिशों और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। अपने आप पर प्रयोग करने से पहले एक पंजीकृत प्रमाणित ट्रेनर या अन्य पेशेवर से परामर्श कर सलाह लीजिये।
No comments:
Post a Comment