Friday, 18 May 2018

दस्त में मिलेगा आराम अपनाएं इस घरेलु नुस्खे को

अक्सर जब लोगो को दस्त लगता है तो बहुत ही तेज़ी से शरीर में पानी की कमी होने लगती है जिसके के कारण शरीर बहुत ही कमजोर हो जाता है। इसलिए सभी लोग जल्द से जल्द दस्त से छुटकारा पाना चाहते है। यदि आप दस्त के कारण बहुतभी परेशान हो और कोई फायदा नज़र ना आ रहा हो तो आप इस घरेलु उपाय का प्रयोग अवश्य कर के देखे। आपको शीघ्र ही आराम मिलेगा।


थोड़े से जीरे को भूने और पीस ले। अब इसको दही में मिला के खा ले। इसका लगातार सेवन करने से दस्त में आराम मिलता है। इस भुने जीरे को आप लस्सी में डालके भी सेवन कर सकते है। दही और लस्सी दोनों ही पेट के लिए फायदेमंद होते है। 
यदि आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख और खबरें तथा जानकारी मिलती रहे।
नोट: उपरोक्त सिफारिशों और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। अपने आप पर प्रयोग करने से पहले एक पंजीकृत प्रमाणित ट्रेनर या अन्य पेशेवर से परामर्श कर सलाह लीजिये

No comments:

Post a Comment