Tuesday, 29 May 2018

बरसों पुरानी खुजली को ख़त्म करने के अचूक उपाए

कई बार देखा गया है की व्यक्ति खुजली की समस्या से ग्रसित होता है। बहुत सारे मामलों में ये खुजली कुछ दिनों या महीनो पुरानी न होकर सालों पुरानी भी होती है। आज हम आपको कुछ ऐसे उपाए बताने जा रहे हैं जो की आपकी खुजली की समस्या को जड़ से ख़त्म कर देगा।
आप एक नीँबू लिए और उसे बीच में से काट लें। अब उसके कटे वाले भाग को शरीर पर जिस हिस्से में खुजली हो उस पर लगा दो। ऐसा दिन में दो से तीन बार तक करें। कुछ ही दिनों के नित्य रूप से करने पर सालों पुरानी खुजली ठीक हो जायेगी।
अगर खुजली बहुत पुरानी न हो तो उस पर एलोविरा को काट कर लगाएं। इससे भी खुजली में राहत मिलती है।
ध्यान रहे की अगर आपकी त्वचा कटी हुई हो तो उपरोक्त नुस्खे न अपनाएं या अगर आपको लगता है की उपरोक्त उपायों से कोई आराम नहीं मिल रहा है तो तुरंत किसी अच्छे स्किन स्पेशलिस्ट को दिखाएं। 
यदि आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख और खबरें तथा जानकारी मिलती रहे।
नोट: उपरोक्त सिफारिशों और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। अपने आप पर प्रयोग करने से पहले एक पंजीकृत प्रमाणित ट्रेनर या अन्य पेशेवर से परामर्श कर सलाह लीजिये

No comments:

Post a Comment