Saturday 19 May 2018

पुरुषों के ऐसे पहनावे जिनसे उनकी लम्बाई लगे ज्यादा

भारतीय पुरषों की लम्बाई या हाइट औसत से अधिक ही होती है। परन्तु अगर आपको लगता है की आपकी हाइट ज्यादा नहीं है या आप अपने आप को अधिक लम्बा दिखाना चाहते हैं तो आप अपने लिए कुछ ख़ास तरह के परिधानों का चयन करें। इससे आप अपने को अधिक लम्बा प्रदर्शित कर पाएंगे। आज हम आपसे इसी के बारें में चर्चा करने जा रहे हैं। तो आइये शुरू करते हैं।
आप जब भी अपनी शर्ट्स पहने तो आप उसे अंदर टक जरूर करें। अगर आप शर्ट्स को बाहर रखते हैं तो इस आदत को बदल लीजिये। इसके अलावा आप लम्बी वर्टिकल लाइन्स वाली शर्ट पहने। इससे आपकी हाइट ज्यादा लगेगी। आप कभी भी आड़ी या हॉरिजॉन्टल लाइन्स या पैटर्न वाली शर्ट्स न पहने। ऐसा करने से आपकी लम्बाई सामने वाले को कम दिखाई देती है।
आप अपनी ट्रॉउज़र को कमर के नीचे (लौ वैस्ट) न पहने, इससे भी लम्बाई कम दिखाई देती है। इस बात का भी पूरा ध्यान रखें की आपकी ट्रॉउज़र या पैन्ट्स ढीली ढाली न हो। हमेशा अपनी फिटिंग के कपड़े ही पहने। आप अपनी ट्रॉउज़र को फिटेड बनवाएं। साथ ही फुल लेंथ ट्रॉउज़र ही पहने।
इसके अलावा एक बात का जरूर ध्यान रखें की आप चेक्स पैटर्न पहनने से बचें। आप स्ट्राइव या प्लेन कलर ही पहने। इससे भी आपकी लम्बाई ज्यादा दिखेगी। यदि आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख, खबरें तथा जानकारियां मिलती रहे।
नोट: उपरोक्त सिफारिशों और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। अपने आप पर प्रयोग करने से पहले एक पंजीकृत प्रमाणित ट्रेनर या अन्य पेशेवर से परामर्श कर सलाह लीजिये

No comments:

Post a Comment